आज मै आपको Step by Step सब कुछ बताऊंगा की आप YouTube Video Direct Download कैसे कर सकते हैं।
यह भी पड़ें - Telegram में phone number को hide कैसे करें
YouTube Video Download कैसे करें-
अब आप लोगों को परेशान होने कि जरुरत नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल मे मैं आप लोगों को दो ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे कि आप YouTube Video Download करके उन्हे ऑफलाइन Watch कर सकते हैं। विडिओ को डाउनलोड करने के लिए आपके पास Internet Connection की आवश्यकता जरूर होगी ।
Method 1:
- सबसे पहले आपको अपने YouTube App मे जाना होगा।
- अब आप जिस भी वीडियो को Download करना चाहते हैं उस वीडियो को Play कीजिए।
- जैसे ही आप Video को Play करेंगे तो आप देख पा रहे होंगे की Video के नीचे
कुछ Options दिखाई दे रहे होंगे। जैसे कि Video को Like एवं Dislike और
Share करने के कुछ Options मिलेंगे।
- यहीं पर आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन भी मिलेगा। परन्तु किसी किसी वीडियो मे यह का ऑप्शन नहीं मिलता है तो उसे डाउनलोड करने के लिए आप 2 Method को जरूर पढ़ें।
- जैसे ही आप डाउनलोड ऑप्शन पर Click करेंगे तो विडिओ डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
जो भी वीडियो आप YouTube App मे डाउनलोड करेंगे तो उन Videos को आप Offline Watch तो कर सकते हैं। परन्तु उन Videos को आप अपने Phone कि Gallery मे Save नहीं कर सकते है। उन डाउनलोड कि हुई Videos को आप सिर्फ यूट्यूब एप मे ही Watch कर सकते हैं भले ही आपके फोन में Internet हो या न हो।
YouTube Video Direct Download कैसे करें-
Method 2:
अब मैं जो तरीका YouTube Video Direct Download कैसे करें का बताने वाला हूं उससे आप यूट्यूब विडिओ को अपने फोन की gallery मे कर सकते हैं।- सबसे पहले अपने फोन/लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र को Open कीजिए।
- ब्राउजर के सर्च बार मे Type कीजिए savefrom.net।
- जब आप Type करके Search करेंगे तो Direct आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- आपको उस Video कि Link को कॉपी करना है जिस Video को आप अपने Phone कि Gallery मे Save करना चाहते हैं।
- अब आप कॉपी कि हुई Link को इस Box मे Paste कर दीजिए जैसा की आप नीचे दी हुई Image मे देख पा रहे होंगे।
- जैसे ही आप लिंक को Paste करेंगे तो आप के सामने आपकी विडियो का Thumbnail नजर आएगा।
- नीचे कि तरफ आपको Download and Video कि Quality का ऑप्शन मिल जाता है।
- आप जिस Quality मे video को Download करना चाहते हैं। अपने According Video कि Quality को Select कर के उसे Download कर सकते हैं। इस website के द्वारा आप जो भी Video Download करेंगे वो सभी Video आपके फोन कि Gallery मे ही Save होंगी।
इस website के द्वारा आप जो भी Video Download करेंगे वो सभी Video आपके फोन कि Gallery मे ही Save होंगी।
यह भी पड़ें -ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी YouTube Video Direct Download कैसे करें, YouTube Video Downloadकरें, के बारे मे पसंद आयी होगी। यदि अभी भी आपका कोई सुझाव हो या कोई प्रश्न हो तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं । मैं आपके प्रश्न का उत्तर देने का जरूर प्रयाश करूँगा। यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी पता चल सके।
0 Comments