Free Blog kaise banaye और पैसा कैसे कमाएं?
नमस्कार दोस्तों आज
के इस आर्टिकल मे आप जानेंगे की Free Blog kaise banaye और पैसा कैसे कमाएं, फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं, ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाएं ।
दोस्तों यदि आप लोग फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए ब्लॉगर सबसे बेस्ट प्लेट फॉर्म है जहां पर आप फ्री मे ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है और आप ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग पर Google AdSense का Approval भी ले सकते हैं । जिससे आप फ्री ब्लॉग पर भी गूगल अड़सेंसे के Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं।
फ्री ब्लॉग पर AdSense का Approval पाने के लिए आपके ब्लॉग पर About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer और Sitemap पेज का होना बहुत जरूरी है
और आपके ब्लॉग पर कम से कम 40 से 50 पोस्ट होने चाहिए । साथ मे अपने ब्लॉग को
मोबाईल फ़्रेंडली बनाना भी बहुत जरूरी है ।
ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए चलिए अपने टॉपिक ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए की तरफ चलते है और जानते हैं की फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाते हैं ।
Free Blog kaise banaye-
दोस्तों यहाँ पर मैं आप लोगों को बताने वाला हूँ की आप ब्लॉगर पर Free Blog Kaise banaye ताकि आप उस Blog se Paise कमा पाएं।
ब्लॉगर पर फ्री मे ब्लॉग कैसे बनाएं -
- ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप सबसे पहले आप किसी भी ब्राउजर (Chrome, Firefox, Safari, etc) को open कीजिए और search Box मे search कीजिए Blogger.Com ।
- जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा अब आप को अपने Gmail अकाउंट से Sign इन करना होगा या फिर Create Your Blog पर क्लिक करके एक नया ब्लॉग बना सकते हैं ।
- जैसे ही आप Create Your Blog पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा जहां पर आपसे आपके ब्लॉग का नाम मांगेगा जो भी आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हैं वो नाम डालकर next Button पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपसे आपके ब्लॉग का Blog Address पूछेगा जैसे – www.xyz .blogspot com जो भी आप अपने ब्लॉग का अड्रेस नाम रखना चाहते हैं वो नाम आप अपने Blog Address मे डाल कर next Button पर क्लिक करें।
आप जो भी अपने Blog Address मे नाम डालेंगे उसके आगे .blogpost.com extension डिफ़ॉल्ट रहेगा इसे आप बदल नहीं सकते हैं ।
क्योंकि आप फ्री मे ब्लॉग बना रहे हैं । यदि आप .blogspot.com की जगह पर । . com, .in, .net जैसे extension का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Domain Name खरीदना होगा जिसके लिए आपको कुछ पैसे pay करने होंगे ।
- यदि आप पहली बार ब्लॉगर पर ब्लॉग बना रहे हैं तो आपके सामने ये ऑप्शन भी दिखाई देगा how do you want your name displayed to readers of your blog इसका मतलब है की जो भी विजिटर्स आपके ब्लॉग पर आएंगे आप उनको अपना नाम क्या दिखाना चाहते हैं ।
अअब आपका Free Blog बन चुका है, अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते हैं । याद रखें की आर्टिकले लिखने से पहले आपको इस ब्लॉग की कुछ सेटिंग्स करनी बहुत जरूरी है ताकि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल लोगों को दिखाई दें। और आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आए ।
Free Blog से पैसे कैसे कमाएं –
दोस्तों यदि आप ब्लॉगर पर अपना फ्री ब्लॉग चलाते हैं तो आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि गूगल AdSense ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग पर अड़सेंसे का अप्रूवल देता है । और आप फ्री ब्लॉग पर गूगल AdSense के अलावा भी और भी की तरीके हैं जिनसे आप फ्री ब्लॉग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं । Free Blog पर AdSene के अलावा आप किसी और Advertising कंपनी के भी Ads लगा सकते हैं ।
फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके -
Advertising के द्वारा-
यदि
आपने ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाया है तो आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के Review के लिए भेज सकते हैं परंतु याद रहे की जब आप गूगल AdSense के लिए अपने ब्लॉग को भेजे तो आपका फ्री ब्लॉग कम से कम 90 दिन पुराना हो
और आपका ब्लॉग गूगल की सारी conditions को full fill करता हो ताकि जब भी आप अपने ब्लॉग को Review के लिए भेजें
तो आपका ब्लॉग अप्रूव हो जाए और आप Google AdSense के ads को अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमा
पाएं ।
Affiliate Marketing के द्वारा-
आप
अपने फ्री ब्लॉग पर affiliate marketing के द्वारा भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
इसमे आपको किसी दूसरे कंपनी के किसी प्रोडक्ट को बिकवाना होता है जिसका आपको कमिशन
मिलता है इसके लिए आपको उन वेबसाइट के affiliate program को जॉइन करना होगा जो वेबसाइट affiliate program चलाती हैं ।
Sponsor Post के द्वारा –
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा खास ट्राफिक आता है तो कई सारी कॉम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट की Sale बढ़वाने के लिए ब्लॉगर को sponsor पोस्ट लिखने के लिए कहतीं हैं जिसमे आपको अपने ब्लॉग पर उनके प्रोडक्ट का अच्छा रिव्यू देना होता है जिससे उनके प्रोडक्ट की Sale बड़ती है । sponsor post लिखने के लिए आपको प्रोडक्ट के साथ साथ अच्छा खासा पैसा भी मिलता है ।
ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं
YouTube से कोई भी Video Direct Download कैसे करें ?
Telegram में phone number को hide कैसे करें?
मैं आशा करता हूँ दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई जानकारी Free Blog kaise banaye और पैसा कैसे कमाएं? पसंद आई होगी । जिस किसी को भी ब्लॉगिंग मे interested है उन लोगों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें क्योंकि मैं इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित और भी अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखता हूँ ।
0 Comments