Free wordpress website कैसे बनाएं
नमस्कार
दोस्तों आज के इस आर्टिकल मे आप जानेंगे Free wordpress website कैसे बनाएं, Free मे website कैसे बनाते हैं, wrdpress पर free site कैसे बनाएं ।
आप
लोगों की जानकारी के लिए बता दूँ की आप wordpress पर फ्री वेबसाइट तो बना सकते हैं परंतु आप उस वेबसाइट को google AdSense से monetize नहीं कर सकते हैं क्योंकि Google ब्लॉगर के अलावा और किसी भी फ्री वेबसाइट
पर अप्रूवल नहीं देता है । Google सिर्फ ब्लॉगर के फ्री subdomain वेबसाइट पर और टॉप लेवल डोमेन पर ही अप्रूवल
देता है ।
बिना
देरी किए चलिए अब हम अपने टॉपिक की तरफ चलते हैं और जानते हैं की free wordpress website कैसे बनाएं।
Desktop पर Free wordpress website कैसे बनाएं -
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल/लैपटॉप/डेस्कटॉप के ब्राउजर मे www.wordpress.com सर्च करना होगा जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आप wordpress की official वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
- इसके बाद आपको Get Started या Start your site पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करंगे तो आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जहां पर आपको wordpress Account Create करने के लिए कहा जाएगा, तो आपको यहाँ पर Account Create करना होगा ।
- Wordpress मे account Create करने के लिए आपको सबसे पहले email I’d डालनी होगी उसके बाद आपको एक User Name Choose करना होगा और इसके बाद अब आपको एक नया Passward Create करना होगा इतनी डिटेल्स भरने के बाद आपको Create Your Account पर क्लिक करना होगा तो आपका wordpress Account बन जाएगा ।
यदि आप इतनी deails नहीं डालना चाहते तो आप direct Google Account या Apple Account से भी wordpress Account को Create कर सकते हैं ।
- Wordpress Account Create करने के बाद आपको Log In करना होगा ।
- Log In करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आपसे डोमेन नेम सर्च करने के लिए कहा जाएगा । याद रहे की डोमेन नेम सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ paid डोमेन नेम भी दिखाई देंगे आपको फ्री डोमेन नेम ही सिलेक्ट करना है जिसके आगे .wordpress.com लगा हो । जैसा की आप नीचे दी गई इमेज मे देख पा रहे होंगे ।
- अब आपके सामने कुछ paid plans दिखाई देंगे आपको start with a free site पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही start with a free site पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जैसा की आप नीचे इमेज मे देख पा रहे होंगे । और कुछ ही सेकंड मे आपकी wordpress website बनकर तैयार हो जाएगी ।
Mobile से Free Wordpress वेबसाइट कैसे बनाएं –
- सबसे पहले आपको Wordpress App को अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा उसके बाद wordpress App मे अपने गूगल अकाउंट की सहायता से account create करना होगा ।
- जैसे ही आप वॉर्डप्रेसस एप मे अकाउंट क्रीऐट करने के बाद लॉगिन करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा और लिखा होगा you don’t have any sites और नीचे की ओर लिखा होगा Add New Site जैसा की आप नीचे दिए गए image मे देख पा रहे होंगे ।
- अब आपको Add new sites पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने एक नया पॉप उप विंडो open होगा उसमे आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Create Wordpress।.com site और दूसरा Add self-hosted site इन ऑप्शन मे से आपको Create Wordpress.com site वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Choose a design का एक नया पेज ओपन हो जाएगा । यहाँ से आप अपने free wordpress website के लिए थीम डिजाइन सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद Choose ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा जहां पर choose a domain लिखा होगा यहाँ पर आपको free wordpress site के लिए domain name search करना होगा जो भी फ्री domain available होगा उसे सिलेक्ट करना होगा और क्रीऐट साइट पर क्लिक करना होगा ।
· इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का
इंटरफेस नजर आएगा ।
· अब आपके सामने कुछ इस तरह का
इंटरफेस नजर आएगा जिसमे लिखा होगा Your Site Has been created, अब आप ok बटन पर क्लिक करें ।
घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाएं
ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं ?
Free Blog kaise banaye और पैसा कैसे कमाएं?
दोस्तों
अब आप की free
wordpress website बन कर तैयार हो चुकी है अब आप अपनी साइट पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते हैं
। site का seo करने के लिए आप सेटतींगस मे जाकर
वेबसाइट की सेओ सेटिंग्स कर सकते हैं ।
आशा
करता हूँ दोस्तों अब आपको यह आर्टिकल Free wordpress site कैसे बनाते हैं पसंद आया होगा । इस
आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके ।
0 Comments